लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
दयाल सिंह सांखला
जोधपुर। जोधपुर दौरे के दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से बात करते हुए कहा की कुंभ में तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि वैदिक सभ्यता से लेकर के महाभारत के काल में गुप्त शासन काल में चालुक्य वंश के समय में और उसके बाद पूरे मध्यकालीन भारत इतिहास में कुंभ का उल्लेख मिलता है । पिछले कुंभ में हुआ था। जिसमे लगभग 20 करोड़ ऐसे यात्री उसमें कुंभ में स्नान करने के लिए दर्शन करने के लिए आए थे । और उनके अनुमान किया जा रहा है कि 45 करोड लोग अबकी बार कुंभ में सम्मिलित होंगे और अधिक भाव हो इसको लेकर के प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार सभी मिलकर के बहुत व्यापक स्तर पर काम कर रहे हैं । उनकी संख्या को भी डेढ़ गुना बढ़ाया गया है ।
वहां डेढ़ लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं कुंभ में आने वाले कल्पवासी जो पूरे समय में रहकर के वहां पर कल्प साधना करते हैं । उनकी संख्या 10 लाख की बजाय 20 लाख के आसपास रहने वाली । जो पूरे समय में एक स्थान पर रहेंगे उन सबके लिए कुंभ एक अच्छा अनुभव देने वाला ऐसा कुंभ बने । इसको लेकर के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय कम कर रहा है l