- Advertisement -
चलती कार में अचानक लगी आग,
आग से कार धूं धूं कर जली,
कार सवार लोगों ने नीचे कूदकर बचाई जान,
बस्सी इलाके के बाढ़ महादेवपुरा के पास बीती रात की घटना।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क( महेश शर्मा)
बस्सी(जयपुर ग्रामीण), बस्सी इलाके के बाढ़ महादेवपुरा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। आग से कार धूं धूं कर जल गई। कार सवार लोगों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बस्सी से बगरिया जा रहे थे। बाढ़ महादेवपुरा के पास पहुंचने पर कार में आग लग गई। आग लगने के दौरान यहां वाहनों की कतार भी लग गई। पुलिस ने कार को साइड में कराकर यातायात सुचारू करवाया।
- Advertisement -