- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विनोद पंडैर
भीलवाड़ा। पुलिस थाना कारोई द्वारा घोडी दाणा पर दांव लगाकर जुआ खेलते 29 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार एवं 10 लाख 87 हजार 50 रूपये नकद राशि बरामद की गई । पुलिस ने जुआ सामग्री व 09 लग्जरी वाहन ( जिनकी कीमत 01 करोड रूपये) जप्त की। धर्मेन्द्रसिंह जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार राज्य मे पुलिस मुख्यालय द्वारा निरन्तर अवैध जुआ, शराब, हथियार व मादक पदार्थ की धरपकड हेतु रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा एवं रविन्द्रप्रताप सिंह वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन मे फुलचन्द पुनि थानाधिकारी थाना गंगापुर व लक्ष्मीनारायण गुर्जर उनि थानाधिकारी थाना कारोई के नेतृत्व में थाना कारोई में टीम गठित की गई।
- Advertisement -