- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। तहसील स्तरीय पेंशनर समाज स्थानीय शाखा कि. रेनवाल की मीटिंग रविवार को अध्यक्ष घनश्याम कुमावत की अध्यक्षता में किसान शिवमन्दिर में आयोजित हुई। इस मीटिंग में 8 दिसंबर को रजवाड़ा पैलेस वैशालीनगर जयपुर में पेंशनर समाज की होने वाली राज्यस्तरीय मीटिंग को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए घनश्याम कुमावत ने कहा कि पेंशनर समाज की राज्यस्तरीय मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में जाकर प्रतिनिधित्व करना है, और पेंशनर समाज की ताकत दिखाना है। इस दौरान अध्यक्ष घनश्याम जेठीवाल, मालूराम कुमावत, मोतीलाल, नारायण लाल रैगर, अर्जुनलाल टेलर, प्रहलाद सहाय कुमावत, देवीलाल शर्मा, रामलाल, नंदकिशोर शर्मा और रामनिवास मौर्य सहित कई पेंशनर मौजूद रहे।
- Advertisement -