शिक्षक राष्ट्र का निर्माता शिक्षा से बालकों का सर्वांगण विकास पर हुआ मंथन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयपुर विकास आसीवाल एवं मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र मीणा पावटा , अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक एवं सलाहकार पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु उदयपुर, महिला अतिथि नमिता सोलंकी, मूर्ति आसीवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू राम बुनकर, रामनारायण मावलिया, मनोज टांक, रविंद्र जाटव, प्रदेश संरक्षक हुकमाराम बरवड़ जिला संयोजक विनोद रलावता , नवल किशोर तोमर , डॉ मुकेश कुमार, सी बी ई ओ सांभर छोटेलाल बुनकर, राजकुमार टांक राजस्थान विधानसभा, वेलफेयर सोसाइटी समिति के महासचिव जी आर वर्मा आदि उपस्थित रहे । सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माला एवं पुष्प अर्पित किए गए ।
समस्त जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मंचासीन मेहमानों का कुमकुम से तिलक ,साफा ,माला पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया गया । दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक और बालकों की विभिन्न समस्याओ पर मंथन करते हुए शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है ,बालकों का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही होता है । गुरु और शिष्य का सामंजस्य ही देश का विकास एवं नई शिक्षा नीति नियम से राष्ट्र आगे बढ़ेगा । सभी ने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा और मंत्रणा की गई । समापन समारोह के अंत में सभी अतिथियों का अभिनंदन आभार जिला अध्यक्ष विकास आसीवाल द्वारा किया गया । इस दौरान जिला जयपुर के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री , जिला कार्यकारिणी के शिक्षक सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित रहे ,जिसमें जिला महामंत्री महेंद्र कुमार बुनकर , सभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार , जिला कोषाध्यक्ष अश्विन कुमार ,रामवृक्ष बुनकर, महेश चंदोलिया, कमल कुमार पचारिया, कन्हैयालाल बुनकर, रामचरण बुनकर, किशन महावत, प्रहलाद बुनकरआदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे । मंच संचालन पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया।