लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
शहर के मंदिरों में सोमवार को फाल्गुन आमलकी एकादशी पर विशेष आयोजन किए गए।राम रघुनाथ मंदिर के रमेश जांगिड ने बताया की चारभुजा नाथ मंदिर, राम रघुनाथ मंदिर सहित शहर के कई मंदिरो मे एकादशी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। महिला भक्तो ने एकादशी पर निर्जला उपवास रखा। इस अवसर पर महिलाओं ने राम रघुनाथ मंदिर व अन्य मंदिरों में विशेष पूजा कर एकादशी की कथा सुनी एवं मंदिर में 108 परिक्रमा लगाई। एकादशी के अवसर पर तंबोलियों के मोहल्ले में स्थित महादेव मंदिर में महिला मंडल द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया गया। महिला भक्तो द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। होली के भावपूर्ण भजनों पर महिला भक्तों ने जमकर नृत्य किया।उन्होंने फूलों व अबीर की होली खेली गई। फागोत्सव के आयोजन में बड़ी संख्या में महिला मंडल की सदस्य एवं महिलाए उपस्थित थी।