लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली हिंडौन सिटी ।( चरण सिंह डागर) राजस्थान सरकार के गृह राज्य एवं प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हिंडौन सिटी में आपदा से पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया एवं पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान हिंडौन सिटी पंचायत समिति सभागार में मंत्री ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, उपजिला कलेक्टर हेमराज गुर्जर एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से पीड़ित लोगों और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की ।
मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं राज्य सरकार की ओर से बेहतर मशीनरी और पीड़ितों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने जल्दी ही एक टेक्निकल टीम गठित कर नाले के समस्या को दूर करने के लिए बात कही।
इस दौरान जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने आपदा के दौरान उत्पन्न हुई समस्या एवं जल भराव वाले क्षेत्र में किए गए प्रशासन द्वारा कार्य और पीड़ित लोगों को भोजन, पानी व आवास की व्यवस्थाओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। व्यापार संघ के अजय मित्तल ने नगर परिषद हिंडौन के भ्रष्टाचार की बात कही और सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाया उन्होंने बताया कि नाले के पटाव के पश्चात नगर परिषद द्वारा लोगों को नाले की जमीन पर पट्टे भी जारी किए गए हैं उनकी जांच की जाएं।