वनाई स्कूल में आज किशोर स्वास्थ्य दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिता

0
28
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतमशर्मा

राजसमन्द । जिले के वणाई के उमावि में सोमवार को किशोर स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और स्वास्थ की जानकारी दी। विद्यालय क अध्यापके गणेश कुमावत ने बताया कि विद्यालय में मेडिकल विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रभु लाल खोईवाल ने विद्यार्थियों को किशोर अवस्था, किशोर अवस्था में परिवर्तन, व्यायाम, संतुलित आहार, हेल्दी फूड, हाथ धोने के स्टेप्स, हाथ धोने के लाभ, बिना हाथ धोए भोजन करने से स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, शरीर को किस प्रकार से स्वस्थ रख सकते हैं , टी.बी(.क्षय रोग) से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव और बचने के उपाय आदि की जानकारी दी।

इसके साथ ही छात्राओं के लिए रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दिव्या गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर जमना गमेती तथा तीसरे स्थान पर नीतू गुर्जर रही। छात्रों के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान पर वीरेन्द्र सिंह दूसरे स्थान पर होकम सिंह तथा तीसरे स्थान पर संजीत सालवी रहे। स्थान प्राप्त करने वाले एवम् श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार सोलंकी, गिरीश कुमार पालीवाल, परमानन्द मीणा, चेतन गुप्ता, जवाहर चौधरी, राकेश कुमार, दीपक व्यास, चित्रा बड़गुर्जर, मंजु श्रोत्रिय, उषा राव , निर्मला रेगर आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here