लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर ।पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के तत्वावधान में हर साल होने वाले पिंक सिटी प्रीमीयर लीग PPL 2025 के मैच गुलाबी नगरी जयपुर में चल रहे हैं। इस आयोजन में मीडिया जगत से जुड़े सभी पत्रकार साथी हिस्सा लेते हैं। बुधवार को आयोजित मैच की खास मेहमान रहे नेशन 27 सेटेलाइट न्यूज़ चैनल के सीईओ मुदित मंगल । मुदित मंगल ने भी PPL 2025 में अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने मैच खेल रहे पत्रकार खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर हौसला अफजाई की। साथ ही, उन्होंने एकजुटता और खेल भावना का संदेश भी दिया।
सीईओ मुदित मंगल ने कहा, “हम किस संस्थान से खेल रहे हैं, यह मायने नहीं रखता। बस हम इस दिन एक पत्रकार के रूप में खेलते हैं और जो पत्रकारों के जीवन में तनाव और व्यस्तता होती है, इस मैच के जरिए उन्हें दूर कर एक बॉन्डिंग बनाते हैं जो हमें पूरे वर्ष ऊर्जा देती रहती है।”
इस अवसर पर, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ और महासचिव योगेंद्र पंचोली ने सीईओ मुदित मंगल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य अतिथियों के साथ नेशन 27 न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग एडिटर दीपेश गर्ग और कंसल्टिंग एडिटर विक्रम सिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे।