Home crime सिरोही में 50 लाख की अवैध शराब से भरा टैंकर पकड़ा, ड्राइवर...

सिरोही में 50 लाख की अवैध शराब से भरा टैंकर पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार, तस्कर फरार

0

 आबूरोड़ के मावल चौकी पर पुलिस की कार्रवाई

लोड टुडे न्यूज नेटवर्क

सिरोही। (तुषार पुरोहित)  दीपावली के नजदीक होने पर शराब तस्कर सक्रिय देखे जा रहें है। उन्हीं पर नकेल कसने को लेकर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी फिलहाल अपनी पूरी टीम के साथ ताबड़तोड़ एक्शन में है। आज एक बार फिर आबूरोड रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा है। जिसमें से 526 अवैध शराब की पेटियां जब्त की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस ने टैकर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

शराब तस्करों ने तस्करी का अपनाया नया तरीका :-

एक बड़े टैकर को विशेष तरिके से तैयार करके उसमे खांचे बनाकर शराब की खेप भरी गई। किसी को शक न हो इसलिए यह नया तरीका अपनाया गया। अक्सर इस प्रकार के टैकरों में ऑयल पेट्रोल डीजल जैसे ईधन को ले जाया जाता है। परन्तु अब तस्कर भी इस प्रकार के टैकरों का उपयोग शराब तस्करी में उपयोग कर रहें है।
_________________

नाकाबंदी के दौरान हुई कार्रवाई :-

माउंट आबू डीएसपी गोमाराम ने बताया-राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी कर अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को थाना कार्यवाहक थानाधिकारी पूराराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी के दौरान संदेह होने पर एक डीजल के टैंकर को रुकवाया गया। इस दौरान ड्राइवर से पूछताछ में शक हुआ। जिस पर टैंकर की तलाशी ली गई तो जिसमें टैंकर के ऊपर 4 ब्लॉक लगे थे। जिसमें से तीन खुले थे और एक बंद था। जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब टैंकर को चेक किया तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। टैंकर के पीछे वॉल्व लगा हुआ था। ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। पुलिस ने टैंकर के एक हिस्से को कटर मशीन की मदद से काटा और शराब की पेटी की गिनती की गई। इस दौरान 526 पेटी टैंकर से बरामद की गईं। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। सिरोही पुलिस की यह पिछले तीन दिन में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। बुधवार को एक ट्रक से 292 पेटी अवैध शराब की पकड़ी थी तो गुरुवार को एक कार से हवाला के 7 करोड़ रूपये बरामद किए गए थे। वही आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए टैंकर से अवैध शराब की खेप पकड़ी। जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक है। दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस लगातार एक्शन में है ओर राजस्थान गुजरात बॉडर पर लगातार वाहनों की गहनता से तलाश की जा रहीं है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version