शरीर की प्रकृति ही शरीर का आधार : डॉ मुकेश शर्मा
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। धन्वंतरि जयंती सप्ताह के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय मंढा भीमसिंह में लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने आयुर्वेद के प्रति जागरूकता के लिए कस्बे के विभिन्न मार्गों से रैली भी निकाली।
इस दौरान औषधालय चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि वात-पित्त-कफ ये तीन प्रकार की प्रकृति, शरीर का त्रि-स्तंभ है। इससे रोग की चिकित्सा करने में काफी सहायता मिलती है। त्रिदोष के आधार पर चिकित्सा करने पर रोग का पूर्ण रूप से समूल विनाश होता है। इसके बाद आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने “आयुर्वेद अपनाओ, अपना जीवन स्वस्थ बनाओ” का नारा लगाते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो से रैली भी निकाली।
इस दौरान बाबूलाल कुमावत, संजय कुमार जैन, औषधालय के कंपाउंडर दिनेश कुमार सेपट, योग प्रशिक्षक सायरमल यादव, अध्यापक शैलेंद्र पाराशर एवं दिनेश कुमार कुमावत सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।