Home crime संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, मामले की जांच एसडीएम करेंगे

संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, मामले की जांच एसडीएम करेंगे

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

गंगापुर सिटी। (बनी सिंह) पीलौदा गांव की घटना, पीलोदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतका के परिजन श्रीराम मीना पुत्र प्यारेलाल निवासी मीना बडौदा ने पीलौदा थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। शनिवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, सूचना पर एसडीएम वजीरपुर सुबह गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया।
मृतका के पिता वजीरपुर के मीना बडौदा निवासी श्रीराम मीना पुत्र प्यारे लाल ने बताया कि उसकी बेटी ललिता की शादी लेखराज पुत्र मदन मीना निवासी पीलौदा के साथ करीब साढे तीन साल पहले सामाजिक रिति रिवाज से की थी। साथ ही शादी में उन्होंने पूरा जेवर, इक्यावन हजार रुपए नकद दिए थे। बेटी ललिता ने एक बेटी को जन्म दिया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से दहेज के लालच में दामाद उसकी बेटी को आए दिन शादी के बाद से प्रताडित कर परेशान करता आ रहा था। पिता का आरोप है कि दामाद ने 25 अक्टूबर को षड़यंत्र पूर्वक दिन में जंगल में ले जाकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की और इसी दिन शाम को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। बाद में मोबाइल से फोन कर उन्हें बेटी की हालत खराब होने की सूचना दी। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ बेटी को देखने के लिए गर्वमेंट हॉस्पीटल गंगापुर सिटी पहुंचे तो यहां उन्हें उनकी बेटी ललिता मृत अवस्था में मिली।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री मौसम बाई से भी लेखराज मीणा से शादी करवाई थी और मौसम बाई से तीन बेटी और एक बेटा हुआ लेकिन लेखराज उसकी बडी बेटी मौसम बाई को दहेज के लालच में आत्महत्या के लिए उकसा कर हत्या कर चुका है। बाद में बच्चों की छोटे बच्चों की परवरिश और परिवार को बचाने के लिए उन्होंने अपनी छोटी बेटी ललिता की लेखराज से शादी की और अब उसकी भी लेखराज ने हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने लेखराज से हत्या के बारे कहा तो लेखराज व उसके परिवार ने धमकी दे रहे है कि तुमसे जो हो सकें कर लेना हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। पीड़ित ने थानाधिकारी से मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बाद में सूचना पर वजीरपुर एसडीएम सुरेश कुमार गर्वमेंट हॉस्पीटल पहुंचे और मामले की पीड़ित से जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के डॉ. वेणीप्रसाद गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र सिंह और डॉ. सोनिया मीणा की टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version