लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर से योगेश ऋषिका
बिसायती युथ ब्रिगेड सीकर द्वारा रमजान के मुबारक महीने में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट बनाकर जरूरतमंद लोगों के घर मै पहुंचाये जा रहे है। अध्यक्ष शाहरुख बिसायती ने बताया कि राशन किट में घर में घेरलू समान जो जरूरत की चीज होती है वह सभी सामान किट मै पैक किए गए है। इस दौरान अध्यक्ष शाहरुख बिसायती, सचिव जाहिद चौधरी, उपाध्यक्ष एडवोकेट शहजाद मानका यूनुस स युसूफ, अरबाज कार्यकर्ता मौजूद रहे।