प्रधानमंत्री मोदी ने किया मांडलगढ़ रेल्वे स्टेशन का वर्चुवल लोकार्पण

0
62
- Advertisement -

लोकटुडे न्यूज़ नेटवर्क
(केसरीमल मेवाड़ा)
मांडलगढ़। नगर के रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण होने के बाद आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने बीकानेर से वर्चुअल उद्घाटन किया। नगर के रेल्वे स्टेशन पर हुए लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर पालिकाध्यक्ष संजय डांगी, उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा, डीएसपी बाबूलाल विश्नोई, सहायक मण्डल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, स्टेशन अधीक्षक देवी लाल जाट, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, भाजपा नेता प्रतिपक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार आंचलिया व विनोद ओस्तवाल, नगर मण्डल भाजपा अध्यक्ष अशोक जीनगर,विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढय,विधानसभा सयोजक अनिल पारीक,पार्षद अनिता सुराणा,भाजपा नेता अर्जुन ब्रमभट्ट,गोवर्धन वैष्णव व भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।

मांडलगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक नया 15.50 गुना 10 मीटर का नया कवर शेड, नया टिकट बुकिंग हॉल मय प्रतीक्षालय, आधुनिक सुविधायुक्त नया वेटिंग रूम, मॉडर्न टॉयलेट, नया प्रवेश व निकास गेट, दिव्यांगजन हेतु रैंप मय रैलिंग, अन्य सुविधाएं जैसे टैक्टाइल व डायरेक्शन टाइल, पार्किंग बनाई गई है। एग्जिट व एंट्री रोड तथा स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है जिसमें स्टोन छतरी व फव्वारा लगाया गया है। एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जिसके ग्रीन एरिए का शानदार व भव्य निर्माण किया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here