Home latest निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न, 105 रोगियों ने लिया...

निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न, 105 रोगियों ने लिया लाभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शिविर भाविप विवेकानंद शाखा व मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ जगदीश नाराणीवाल, सत्यनारायण झंवर और रीजनल संपर्क संयोजक गोविंद प्रसाद सोडाणी ने दीप प्रज्वलित कर किया था। शिविर कुल 105 रोगियों ने आयुर्वेद और एक्यूप्रेशर पद्धति से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर के समापन पर शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बिना चीर-फाड़ और दवा के असाध्य रोगों का इलाज करना और मानव सेवा करना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। शिविर के पहले दिन सूरत से आए एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ कमल चोरडिया ने घुटने दर्द, कमर दर्द, कंधे दर्द, कोहनी दर्द, गादी का दर्द, सर्दी, खांसी, गैस, पथरी, एसिडिटी, सिर दर्द, माइग्रेन और शुगर जैसी समस्याओं से जूझ रहे 47 रोगियों का इलाज किया। वहीं, डॉ. वर्षा काबरा ने 8 रोगियों को फिजियोथैरेपी चिकित्सा प्रदान की। शिविर के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में रोगियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और उपचार प्राप्त किया, जिससे शिविर में लाभान्वित होने वाले रोगियों की कुल संख्या 105 तक पहुंच गई। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सत्यनारायण झंवर और मुकेश नवाल ने एक्यूप्रेशर थेरेपी को असाध्य रोगों के इलाज में कारगर बताते हुए भारत विकास परिषद के इस प्रयास की सराहना की। सचिव केजी सोनी ने शिविर के सफल आयोजन में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में बीएल पारीक ने विशेष सेवाएं प्रदान कीं। शिविर अब 14 जून को आयोजित होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version