लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मकराना में मार्बल खनन क्षेत्र घाटी के चक डुंगरी रेंज के पीछे स्थित गुलाबी रेंज की आधा दर्जन मार्बल खदानें रविवार सुबह अचानक ढह गईं। घटना के समय खानों में खनन कार्य काफी समय से बंद था, जिसके कारण कोई जनहानि का नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, खानों के अगवाड़ में स्थित एक कमरे का कोना खान में गिर गया, लेकिन इससे किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। गुलाबी रेंज की एक खान, जो सड़क किनारे स्थित थी, उसको पहले ही डंपिंग कर पाट दिया गया था। स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक खनन कार्य बंद रहने और संभवतः प्राकृतिक कारणों से खानों की संरचना कमजोर हो सकती है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। प्रशासन ने क्षेत्र की अन्य खानों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोगों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की मांग की है।

















































