महिला सशक्तिकरण को समर्पित टियारा क्लब की भव्य लॉन्चिंग

0
70
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

क्लब की थीम लेडी बॉस पर आधारित कार्यक्रम में महिलाओं ने साझा किए आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के महत्व पर विचार

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महिला दिवस की पूर्व संध्या पर टियारा क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। क्लब की ’प्रेसिडेंट मोना शर्मा, सचिव रविता गंभीर और कोषाध्यक्ष समता कानूनगो के नेतृत्व में इस आयोजन में 40 महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्लब की थीम लेडी बॉस पर आधारित इस विशेष कार्यक्रम में महिलाओं ने आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के महत्व पर विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने हर्षाेल्लास के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, वहीं उपस्थित युवा सदस्यों ने भी क्लब की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। टियारा क्लब की प्राथमिकता आने वाले वर्षभर में ’रचनात्मक और कलात्मक कार्यक्रमों’ का आयोजन करना है, जिनमें नारी शक्ति को समर्पित विविध आयोजन ’लालित्य और गरिमा के साथ’ संपन्न किए जाएंगे। क्लब का उद्देश्य महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी क्षमताओं को निखार सकें और समाज में एक मजबूत पहचान बना सकें। कार्यक्रम में सारिका, सीमा, रश्मि नाहर, पूर्णिमा, सरोज मेहता, उमा नुवाल, भावना छाबड़ा, ममता चालान, अनु मोदी, संगीता बाबेल, सपना अग्रवाल, दीपिका, निधि रावत, संगीता मानसिंहका, निष्ठा, राधिका, अक्षिता मारु, अल्का मारू सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here