Home latest मरम्मत कार्य के चलते 28 अक्तूबर तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी

मरम्मत कार्य के चलते 28 अक्तूबर तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी

0

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

— रेनवाल में 19 अक्तूबर को बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। दीपावली पर्व पर सुचारू बिजली सप्लाई करने के लिए बिजली सब स्टेशन मूंडियागढ एवं रेनवाल सहायक अभियंता के क्षेत्र में आने वाले अन्य केंद्रों पर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। इस कारण से विभिन्न केंद्रों से संबंधित जगहों पर 28 अक्तूबर तक अलग अलग दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता एचटीएम आशीष सैनी ने बताया कि दीपावली के पर्व पर निर्बाध और उचित रूप से बिजली सप्लाई हो सके, इसके लिए सब स्टेशन और लाइनों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है, जो 28 अक्तूबर तक चलेगा।
बिजली तकनीकी कर्मचारी 33 केवी सब स्टेशन की नियमित मरम्मत करेंगे। सहायक अभियंता रेनवाल के कार्यक्षेत्र में आने वाली 33 केवी लाइनों का भी मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। रेनवाल कनिष्ठ अभियंता मुकेश माली ने बताया कि रेनवाल उपखंड में रेनवाल सिटी और रेनवाल रीको में 19 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। वहीं 14 अक्तूबर को लुनियावास में, 16 अक्तूबर को बधाल रोही में, 17 अक्तूबर को बागावास में, 21 अक्तूबर को डूंगरी में, 23 अक्तूबर को मंढाभीमसिंह में, 25 अक्तूबर को भैंसलाना में और 28 अक्तूबर को बधाल ओल्ड में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version