लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
शिविर का शुभारंभ डॉ इंदु शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग द्वारा किया गया
शिविर में 56 रोगीयों की अग्निकर्म विद्धकर्म चिकित्सा की गई।
भरतपुर (राजेंद्र शर्मा)। में श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला भरतपुर में रविवार को अग्निकर्म विद्धकर्म चिकित्सा शिविर के साथ साथ मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु क्वाथ वितरण शिविर का शुभारंभ डॉ इंदु शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग द्वारा किया गया। शिविर प्रभारी डॉ ललित व्यास ने बताया कि 56 रोगीयों की अग्निकर्म विद्धकर्म चिकित्सा की गई। जिसमें कमर दर्द, गर्दन दर्द, सायटिका, सर्वाइकल, फ्रोजन शोल्डर, चेहरे पर मस्से के रोगीयों की सफलता पूर्वक चिकित्सा डॉ राजवीर सिंह, डॉ मोहन स्वरूप शर्मा एवं डॉ ललित व्यास द्वारा की गई। जिसमें एक रोगी लल्लन खान जिसके 8 वर्ष से पैर में दर्द और सुन्नपन था, काफी चिकित्सा करवाने पर भी ठीक नहीं हो रहा था। अग्नि और विद्ध कर्म चिकित्सा से मात्र कुछ मिनटों में पूर्ण रूप से ठीक हुआ। इसी प्रकार से काफी रोगीयों को दर्द में तुरंत आराम मिला। शिविर के साथ ही 280 व्यक्तियों को मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु क्वाथ पिलाया गया। शिविर में डॉ शैलैष, नर्सिंग स्टाफ रामेश्वर, कृष्ण पूजन सिंह, घनश्याम, सहायक अधिकारी उमाशंकर शर्मा के साथ साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। आयुर्वेद विभाग जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले में लोगों के स्वास्थ्य के लिए सुबह 6.30 बजे से योग शिविर भी आयोजित कर रहा है।