लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
भीलवाड़ा (विनोद सेन) जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की ।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, भू आवंटन प्रकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि भू आवंटन प्रकरणों में तेजी लाई जाए तथा प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए एक समयबद्ध योजना बनाएं और उसकी नियमित समीक्षा करें।
उन्होने अधिकारियों को कहा कि वे अपने काम में जवाबदेही को बढ़ावा दें।
इसके अलावा बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पेंडेंसी, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना, जल जीवन मिशन, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनवाड़ियों की मरम्मत, उड़ान योजना, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र, पेंशनर के वेरिफिकेशन, कुसुम योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।