Home latest बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर किया शिलान्यास, निकाली रैली

बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर किया शिलान्यास, निकाली रैली

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर अम्बेडकर विकास समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों द्वारा रैली निकाली गई ।जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर ने भी शिरकत की ।रैली से पूर्व विधायक ने नगरपालिका प्रशासन द्वारा करीब 5 लाख की लागत से निर्माण करवाए जाने वाले अम्बेडकर सर्किल का भी शिलान्यास किया ।

उन्होंने टोंक रोड़ पर कोर्ट के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास कर पट्टिका का अनावरण किया ।इसके बाद वहां से अम्बेडकर विकास समिति के तत्वावधान में रैली रवाना हुई रैली में लोग हाथों में झंडे बैनर लिए नारे लगाते चल रहे थे । रैली टोंक रोड़ सरदार सिंह सर्किल, ककोड़ गेट,न्यूमार्केट मुख्य बाजार होते हुए अमर गार्डन पहुंची जहां ।विधायक ने संबोधित करते हुए बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

इससे पूर्व उन्होंने डॉ आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।बाद में विकास समिति की ओर से बच्चों को मिठाई वितरित की गई ।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर, उनके पति नरेश गुर्जर , पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया , कैलाश चोधरी, रामकिशन सैनी, पूर्व अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा, मंडल अध्यक्ष महावीर पालीवाल, सुरेश कुमावत किशन खींची, विष्णु खींची,चिरंजीलाल सैनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी , पार्षद तथा आमलोग मौजूद थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version