Home education राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

• राज्य भर में हुई विशेष क्विज प्रतियोगिता
• नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी एवं पुलिस-जागरूकता के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता

जयपुर,।(आर एन सांवरिया) राजस्थान पुलिस दिवस 2025 के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में आयोजित सप्ताहव्यापी आयोजनों की श्रृंखला में मंगलवार को राज्य के समस्त जिलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन को माध्यमिक शिक्षा विभाग के समन्वय व जिला शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में जिला पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वी के सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को कानून, नागरिक सुरक्षा एवं पुलिस संगठन से जुड़ी मूलभूत जानकारी प्रदान करना तथा उनमें जागरूकता एवं सहभागिता की भावना विकसित करना रहा।

विशेष रूप से इस वर्ष की प्रतियोगिता में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता माने जा रहे नवीन आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम से संबंधित जानकारी को छात्रों तक पहुँचाने पर विशेष बल दिया गया।

इन नए कानूनों के प्रति न केवल स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया गया, बल्कि शिक्षकों व आमजन को भी उनकी विशेषताओं एवं उपयोगिता से परिचित कराया गया। यह पहल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इन नवाचारों की जानकारी समय रहते उपलब्ध कराई जाए।

प्रतियोगिता का आयोजन एवं सहभागिता:

प्रत्येक जिले में एक चयनित विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य भर से लगभग 6000 छात्र व छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो कि इस पहल के प्रति छात्र समुदाय में उत्साह और जागरूकता को दर्शाता है।

पुरस्कार वितरण:

प्रत्येक जिले में कुल आठ विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1000, तृतीय पुरस्कार 500 रुपये एवं पाँच सांत्वना पुरस्कार 100 -100 रुपये प्रत्येक था। ये विजेता अब गुरुवार 17 अप्रैल 2025 को संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस संभाग स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये दूसरा 3000 एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये के साथ 500-500 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इन सभी विजेताओं को जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सार्वजनिक सहभागिता एवं भविष्य की दिशा:

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच अत्यंत उत्साहजनक एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस संगठन एवं समाज के बीच संवाद, विश्वास और पारदर्शिता की भावना को सुदृढ़ किया गया।

राजस्थान पुलिस यह विश्वास व्यक्त करती है कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता आधारित गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी, जिससे कानून एवं व्यवस्था के प्रति जागरूक, उत्तरदायी एवं सहयोगी समाज का निर्माण संभव हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version