Home rajasthan जेके लोन अस्पताल में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के संग मनाई दीपावली

जेके लोन अस्पताल में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के संग मनाई दीपावली

0

दीपावली पर देखने को मिला मदर टेरेसा का रूप, दुखी चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर।(आर एन सांवरिया) बच्चों के मशहूर अस्पताल जेके लोन के सर्जिकल वार्ड न 2 में भर्ती बच्चों और उनके परिजनों को लग रहा था कि ऊपर वाले ने दीपावली जैसे पर्व पर हमें अस्पताल में रखा और वे मायूसी महसूस कर रहे थे ऐसे में वार्ड की ड्यूटी ऑफिसर नीलम नावरिया एवं वार्ड स्टाफ ने अपनी सहृदयता दिखाते हुए उन मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया। सर्जिकल वार्ड 2 को ही उनका घर बना कर इस तरह सजा दिया जैसा कि आप और हम इस दीपावली के पावन पर्व पर अपने अपने घरों को सजाते है। इस खुशनुमा माहौल में वार्ड में भर्ती बच्चे एवं उनके परिजनों को यह कतई नहीं लगा के वे इस त्यौहार पर घर पर नहीं अस्पताल में अपने बच्चों की बीमारी के साथ है और त्योहार नहीं मना सकते। पूरे स्टाफ ने अपने निजी खर्च से भर्ती बच्चों को मिठाई खिलाई परिजनों को यह अहसास करवा दिया कि हर परिस्थिति में मुस्कुराया जा सकता है।

नीलम नावरिया और टीम की सबने की सराहना

यह सारी गतिविधियां अस्पताल के अधिकारियों की नजर में संपन्न हुई इस अवसर पर जेके लोन अस्पताल अधीक्षक कैलाश मीणा,उपाधीक्षक डॉ मनीष शर्मा, नर्सिंग सुप्रीडेंट मान सिंह सर्जिकल यूनिट 2 के हेड प्रवीण माथुर ने इसे सराहा । इस तरह एक बार फिर जेके लोन अस्पताल में लोगो की मुस्कान में मदर टेरेसा देखी गई। नीलम नावरिया और उनका स्टाफ गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस हो दीपावली या अन्य कोई ओकेजन हो वार्ड में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के दुख के पलो को मुस्कान में बदलने का प्रयास करते है। वार्ड में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के लिए यह प्रयास करने वालों में नर्सिंग स्टाफ की सुमन,गीता चौधरी,माया वर्मा,महेश मीणा, अनस अहमद, अजहरुद्दीन,मंजू गोदारा, उम्मेद सिंह,जितेंद्र ने वार्ड ऑफिसर नीलम नावरिया के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दे कर यह सराहनीय प्रयास करने में अपना अहम योगदान दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version