लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर सहित उपखंड क्षेत्र में रविवार को चैत्रीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं ने जहां अपने घरों पर घट स्थापना की वहीं शहर के हनुमान जी एवं माताजी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर आकर्षक झांकियां सजाई गई ।रविवार को हिन्दू नव संवत्सर शुरू होने पर लोगों ने नये वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।युवा एवं बच्चों ने अपने बड़े बुजुर्गों के ढोक लगाकर आशीर्वाद लिया ।इसी के साथ रविवार को ही चैत्र नवरात्र शुरू होने पर लोगों ने अपने घरों पर घट स्थापना की ।साथ ही हनुमान जी एवं माताजी के मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किए ।भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई ।एवं विधुत सजावट भी की ।नवरात्र के अवसर पर हनुमान जी एवं माताजी के मंदिरों दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।