लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर में श्री चारभुजा नाथ गीता सत्संग समिति द्वारा गीता भवन में अलसुबह मासिक कीर्तन कर शहर मे हरि नाम प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । गीता सत्संग समिति के बलभद्र सिंह व रमेश जांगिड ने बताया कि गीता समिति सदस्यों व भक्तों ने मासिक कीर्तन के रूप में प्रातः 5 से 6 बजे तक राम नाम संकीर्तन किया। सुबह कीर्तन पधारे सत्संग प्रेमियों का तिलक लगाकर नव वर्ष के उपलक्ष में स्वागत सत्कार किया गया। भक्तों द्वारा गीता भवन मे श्री कृष्ण व भगवत गीता जी की आरती उतारी गई। गीता भवन के रवि शंकर शर्मा द्वारा भगवत गीता के आठवे अध्याय का भावार्थ विस्तार पूर्वक बताया गया। नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में दयालु प्रभु दास इस्कॉन सेंटर सवाई माधोपुर द्वारा भगवत गीता पर भक्ति स्वरुप पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।तत्पश्चात उपस्थित धर्म प्रेमी बंधु रामधुनी कीर्तन करते हुए गीता भवन से प्रारंभ होकर सदर बाजार, रघुनाथ मंदिर, ककोड गेट, सरदार सर्किल, थाने के सामने होते हुए कोर्ट के पास स्थित अंबे माता मंदिर पहुंची। प्रभात फेरी जिस रास्ते से गुजरी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकाल कर पुष्प वर्षा की। नवरात्र के पावन पर्व पर भक्तो ने माता के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान की आरती उतारी।जय माता दी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तो को प्रसादी वितरण की गई। गीता भवन के भक्तों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में गीता सत्संग मंडल से जुड़े महिला पुरुष श्रद्धालु ,भक्तगण एवं अनेक लोग उपस्थित थे।