भूपेंद्र बने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय अल्मूनई एसोसिएशन सदस्य

0
94
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— रेनवाल निवासी भूपेंद्र को बनाया जीवनपर्यंत तक सदस्य

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। देश में शोध कार्य और तकनीकी शिक्षा में प्रतिष्ठित हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय से रेनवाल निवासी भूपेन्द्र कुमावत को 11वें दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर की उपाधि दी गई है। इसके साथ ही उनके शोधकार्य से प्रभावित होकर उन्हें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की एल्मूनई एसोसिएशन का आजीवन सदस्य बनाया गया है।
रेनवाल निवासी भूपेंद्र कुमावत ने बताया कि सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग से क्लेबसिएला न्यूमोनि के जीवाणुभोजी के प्रति प्रतिरोध विकास पर अध्ययन में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर की उपाधि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने 11वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की है।
भूपेन्द्र ने अपना स्नातकोत्तर का शोध कार्य देश की प्रतिष्ठित आईसीएआर की प्रयोगशाला नेशनल सेंटर फॉर वेटरनरी टाइप्स कल्चर आईसीएआर – एनआरसीई हिसार से डॉ. तरुणा आनंद और डॉ. पूजा यादव के मार्गदर्शन में किया है। कुमावत के अब तक रिसर्च जर्नल और एएमआई में दो एब्सट्रेक्ट प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्सडीआर क्लेबसिएला न्यूमोनि के जीवाणुभोजी प्रेरित उत्परिवर्ती कोलिस्टिन सहित कई एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति पुनर्स्थापित संवेदनशीलता के साथ उत्पन्न हुए प्रभाव के विषय में प्रकाशन के लिए शोध पत्र प्रकाशित होने वाला है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here