Home latest 68 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र (14 वर्षीय) का आयोजन

68 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र (14 वर्षीय) का आयोजन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) । (संजय चौधरी) 68 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र (14 वर्षीय) का आयोजन जीनियस मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतगढ़ द्वारा आर सी पी खेल मैदान पर 16 सितंबर से 19सितंबर तक किया गया। इसमें 30 टीमों ने भाग लिया ।19 सितंबर को फाइनल मुकाबला शाह सतनाम विद्यालय और सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया । प्रतियोगिता में विजेता शाह सतनाम विद्यालय की टीम रही । उप विजेता सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम रही । तृतीय स्थान पर BDIS की टीम रही। समापन समारोह पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक राम दयाल सहारण, नरेंद्र गोदारा ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।विद्यालय प्रधानाचार्य और संयोजक सूर्य प्रकाश बोहरा और विशिष्ठ अतिथि सुशील भारद्वाज ने सभी खिलाड़ियों को पदक देकर छात्रों को प्रेरित किया।

Previous articleराजकीय एमआरएस स्कूल में एनएसएस शिविर
Next articleहम्मीर ब्रिज भी मांगे वैकल्पिक रास्ते….
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version