Home latest 68वीं राज्य स्तरीय कुश्ती क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

68वीं राज्य स्तरीय कुश्ती क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क


40 स्वर्ण 40 रजत और 78 कांस्य पदक जीत पहलवानों ने फहराया परचम

कामां (हरिओम मीना) आदि वृंदावन कामवन नगरी के कामसेन स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय 68वीं राज्य स्तरीय कुश्ती क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यक्ष नगर पालिका गीता खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय डीग मनोज कुमार खुराना की अध्यक्षता तथा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष निहाल सिंह मीणा पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अली हुसैन तथा पूर्व सरपंच रामेश्वर गुर्जर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
निहाल मीणा ने बताया कि 68 वी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज समापन होने पर विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित कराया गया है जिसमें लोकप्रिय विधायक नोक्षम चौधरी की तरफ से छात्र व शिक्षकों के सम्मान व भोजन की व्यवस्था विधायक नोक्षम चौधरी की तरफ से रखीं गई है। साथ ही कामां क्षेत्र के छात्रों की अच्छी तैयारियां हो इसके लिए भी गद्दे उपलब्ध कराएं जाएंगे साथ ही ज़रुरत के अनुसार अन्य सामग्री भी उपलब्ध करा कर छात्रों का हौंसला बढ़ाया जा सके।
प्रतियोगिता सहायक संयोजक नीतेश शर्मा पंकज पाराशर और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक करण सिंह ने बताया कि कुल 50 जिले और 6 एकेडमी के पहलवानों द्वारा लगभग 1100 कुश्तियां लड़ीं गईं जिनके अंतर्गत विभिन्न किलो भार में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता 40 पहलवानों ने स्वर्ण पदक द्वितीय स्थान प्राप्त कर्ता 40 ने रजत तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर्ता 78 पहलवानों ने लासानी कुश्तियां का प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीते. राउंड बार विभिन्न किलो भार वर्गों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर 17 वर्षीय ग्रीको रोमन कुश्ती प्रथम प्रतिस्पर्धा में भीलवाड़ा जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप शील्ड जीती तो डीग जिला और एकेडमी भरतपुर द्वितीय स्थान प्राप्त कर संयुक्त विजेता रहे. इसी प्रकार 19 वर्षीय ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में पुणे भीलवाड़ा जिले में प्रथम रहकर चैंपियनशिप जीती तथा द्वितीय स्थान पर नीम का थाना रहा. 17 वर्षीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में एकेडमी भरतपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप जीती तो भीलवाड़ा जिला द्वितीय स्थान पर रहा तथा 19 वर्षीय फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में भरतपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप जीती तो भीलवाड़ा जिला द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता रहा. विजेता पहलवानों को पोडियम पर खड़े कर अतिथि महानुभावों ने मेडल पहनाकर राज्य स्तरीय मेरिट प्रमाण पत्र भेंट किये.
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि खंडेलवाल ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन के भी परिचायक हैं. कामां नगरी में सात दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के दौरान आप सभी ने खेल भावना के साथ जो पारस्परिक सद्भाव और भाईचारे का परिचय दिया है वह तारीफ ए काविल है. अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी खुराना ने सकुशल एवं पारदर्शिता पूर्ण सात दिवसीय कुश्ती क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के समापन पर बीकानेर निदेशालय निर्णायक टीम रजिस्ट्रेशन टीम संयोजक और सहायक संयोजक सहित भोजन आवास एवं अन्य व्यवस्था में संलग्न ब्लॉक के समस्त कार्मिकों का उम्दा व्यवस्थाओं हेतू धन्यवाद ज्ञापित कर भूरी भूरी प्रशंसा की.
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक गोपाल प्रसाद पाराशर तथा निर्णायक मंडल संयोजक गंगा सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता संबंधी सप्त दिवसीय प्रतिवेदन पठन संयोजक नोडल प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह यादव द्वारा किया गया . सुबह से लेकर देर रात तक कुश्तियों के आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले निदेशालय निर्णायक मंडल के महानुभाव वर्ष शारीरिक शिक्षक बलवान सिंह झुंझुनू जेल सिंह सीकर संजय कुमार चूरू और लक्ष्मण राम शर्मा बीकानेर को सहीराम सारण वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बीकानेर घमंडी राम चूरू कृष्ण कुमार झुंझुनू शक्ति सिंह पुनिया झुंझुनू दिनेश कुमार भांडिया भीलवाड़ा अविनाश गुर्जर अजमेर टिंकू खान तथा सुंदर सिंह शारीरिक शिक्षक भरतपुर को उत्तरीय उढा कर तथा गोकुलंदु प्रभु की प्रतिमा के रूप में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए समस्त अतिथि महानुभावों का आभार प्रदर्शन सहायक संयोजक प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया. समापन के तत्पश्चात विधायक नोक्षम चौधरी द्वारा दी गई भोजन प्रसादी सभी विजेता पहलवानों शारीरिक शिक्षकों निर्णायकों और रजिस्ट्रेशन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं में नियुक्त कार्मिकों ने ग्रहण की.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा डॉक्टर रामगोपाल शर्मा शिव ओम गुप्ता खेल अधिकारी डीग वीरेंद्र सिंह सह खेल अधिकारी दशरथ सिंह जिला अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ चंद्रभान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी भरतपुर खेल अधिकारी विजय सिंह तथा कामां ब्लॉक शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष थान सिंह गोविंद सैनी महेंद्र गुर्जर रोहित गर्ग रमनलाल सैनी महिला शारीरिक शिक्षक बेबी कुमारी नीतू नोडल उप प्रधानाचार्य मधु लता शर्मा व्याख्याता पिंकी गुप्ता दाऊ दयाल शर्मा इबरान खान अध्यापक विष्णु दत्त शर्मा खेमचंद अग्रवाल सहित संपूर्ण ब्लॉक के कार्मिक उपस्थित रहे. समारोह का संचालन व्याख्याता पंकज पाराशर प्रखर और वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version