
मुजफ्फरनगर- यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत खत्म हो गई है। महापंचायत में देशभर के लाखों किसान जूटे। किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत सहित कई नेताओँ ने महापंचायत को संबोधित किया। इस महापंचायत में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान , दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित दूसरे कई प्रदेशों के किसान पहुंचे। राजस्थान से गए किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि आज की महापंचायत खत्म हो गई है। किसान नेताओं ने 15 सिंतबर को जयपुर में किसान संसद करने की घोषणा की है। जयपुर में किसान महापंचायत का संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर को ही बनाया गया है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। गुर्जर ने बताया कि आज से किसानों का मिशन यूपी शुरु हो गया है। अब संयुक्त किसान मोर्चे का बनारस, गोरखपुर सहित 17 जिलों में किसान महापंचायते होगी। किसानों का आंदोलन कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा। जयपुर में होने वाली किसान संसद की तैयारियों में अब हिम्मत सिंह गुर्जर और उनकी पूरी टीम जुट गई है और इसके लिए किसान संसद से जुड़ने वाले किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।