Home latest हिंदी माध्यम स्कूल को इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट करने का विरोध, विधायक...

हिंदी माध्यम स्कूल को इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट करने का विरोध, विधायक सराफ ने दिया समर्थकों के धरना

0

जयपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमेश्वरपुरी में हिंदी माध्यम स्कूल के स्थान पर महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल किए जाने पर वहां अध्ययनरत छात्रों छात्रों के भविष्य को देखते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध जताया स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ और स्थानीय पार्षद और चेयरमैन लक्ष्मण सिंह बेनीवाल ने सैकड़ों अभिभावकों के साथ स्कूल परिसर में धरना देकर विरोध जताया आपको बता दें कि इस स्कूल में करीब 15 बच्चे का ध्यान रखें आसपास 20,000 की आबादी है अधिकांश आबादी एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग की है। ऐसे में जब भी हिंदी माध्यम का स्कूल बंद किया जाता है तू जहां पढ़ने वाले बच्चों को मजबूरी में निजी स्कूलों में जाना पड़ेगा जिससे बहुत सारे बच्चे पढ़ने से वंचित रह जाएंगे इसीलिए अभिभावकों ने पार्षद और स्थानीय विधायक के साथ मिलकर सरकार से हिंदी माध्यम को यथावत रखने और इंग्लिश मध्यम स्कूल को अन्य स्थान पर या दूसरी बिल्डिंग में या फिर इसी बिल्डिंग में अन्य समय में खोलने की मांग रखी।

स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ और स्थानीय पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल ने बताया कि हिंदी माध्यम को इंग्लिश माध्यम में कन्वर्ट करने का स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है । विधायक ने सीडीईओ जयपुर पूर्व सुभाष चंद्र यादव ,सी बी ई ओ मुकुल कविया, ए सी ई बी ओ गिरिराज गुप्ता, प्रधानाचार्य सहित सभी अधिकारियों से गरीब बच्चों को सरकारी स्कूल से नहीं निकालने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने धरने पर ही विधायक और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि किसी बच्चे को विद्यालय से नहीं निकाला जाएगा । नए प्रवेश भी पूर्व की भांति दिए जाएंगे ।इस मौके पर प्रधानाचार्य ने भवन की कमी का प्रस्ताव विधायक के सामने रखा। इस पर विधायक ने अपने बजट से पांच कक्षाओं की राशि जारी करने का वादा किया। साथ ही कहा कि यदि 15 जुलाई तक पूर्व की भांति हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया तो वह हजारों अभिभावकों के साथ दिल्ली जयपुर बाईपास जाम कर देंगे इस मौके पर वार्ड नंबर 142 के पार्षद हिमांशु जैन, वार्ड 129 के पार्षद महेश सैनी, राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ,नटवर कुमावत ,बजरंग लाल शर्मा, सीताराम बैरवा ,सत्यनारायण खूंटेटा, अमर सिंह ,रामेश्वर शर्मा, केशव देव, अशोक शुक्ला ,रमेश विजयवर्गीय, नितिन शर्मा, रविंद्र बैरवा, विक्की रमन, राकेश सिंह राजपूत, विनोद जाटव, संजय धानका, मनीष बैरवा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और अभिभावक मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version