Home latest वसुंधरा राजे ने अमित शाह से की मुलाकात

वसुंधरा राजे ने अमित शाह से की मुलाकात

0

नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गृह मंत्री अमित शाह से लंबी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि करीब आधा घंटा चली इस बैठक में राजस्थान की राजनीति को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई और विस्तृत विचार विमर्श किया गया । राजस्थान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और प्रशिक्षण शिविर चल रहा है ,वसुंधरा राजे इस बैठक में शामिल नहीं हुई जबकि दूसरी तरफ दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान का फीडबैक अमित शाह को दिया है और आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने पूरी जानकारी दी है।

शाह वसुंधरा मुलाकात से बड़ी राजनीतिक हलचल

अमित शाह और वसुंधरा राजे की दिल्ली में हुई बैठक के बाद राजनीति के गलियारों में चर्चा के दौर जारी है और खासतौर पर वसुंधरा राजे विरोधियों की धड़कन बढ़ गई है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात वसुंधरा राजे के समर्थकों में उत्साह है। वहीं विरोधी खेमे में थोड़ी मायूसी हो सकती है । हालांकि माउंट आबू मैं जो बैठक हुई है उसमें राजस्थान में विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ने की बात कही गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version