Home rajasthan स्ट्रीट प्ले नुक्कड़ नाटक से जिंदगी का फ़लसफ़ा समझाया बच्चों ने

स्ट्रीट प्ले नुक्कड़ नाटक से जिंदगी का फ़लसफ़ा समझाया बच्चों ने

0

उत्साहोत्सव इंटर स्कूल इवेंट के तहत विधी नाटकम ने छोड़ा प्रभाव
जयपुर । ( लोक टुडे संवाददाता) सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में आयोजित हो रहे । इंटरस्कूल इवेंट के तहत आज दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ,जिसमें’ पॉज ऑफ सेल्फी ‘फ्रेम डिजाइनिंग की गई । डीबंकिंग (लाइट कैमरा एक्शन ) के जरिए छात्र-छात्राओं ने मीडिया इंडस्ट्री में दर्शाये गए मिसकनसेप्शन को साइंटिफिक तरीके से अपने वीडियो और एक्ट के ज़रिए समझाया ।

वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट प्ले की थीम थी ‘थिएटर इस ए मिरर ए शार्प रिफ्लेक्शन ऑफ द सोसायटी ‘ । ‘ विधि नाटकम ‘ स्ट्रीट प्ले में विद्यार्थियों ने जिंदगी में सदैव खुश रहने , सोशल मीडिया से सीमित दूरी बनाए रखने जैसे सामाजिक मुद्दों पर नाटक का मंचन किया । वही आइ टी लैब में मैराथन आईटी क्वीज भी आयोजित की गई।


‘फायरलैस कुकिंग ‘ इवेंट सलाद और मॉकटेल थीम पर आधारित थी ।जिसमें बहुत खूबसूरती से सलाद का डेकोरेशन किया गया और न्यूट्रिशनल व हेल्दी मॉकटेल ड्रिंक विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए और आकर्षक ढंग से सुसज्जित कर सबके मन को लुभाया ।


आज के इवेंट के परिणाम

सेल्फी फ्रेम डिजाइनिंग प्रथम विवेक टेक्नो स्कूल,
द्वितीय टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल और सेंट विल्फ्रेड स्कूल।

इवेंट – डिबंकिंग प्रथम जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल,द्वितीय आर्मी पब्लिक स्कूल, तृतीय महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय।

इवेंट -माइंड मैराथन
प्रथम कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, तृतीय सेंट्रल एकेडमी,अंबाबाड़ी ।
नुक्कड नाटक में
प्रथम स्थान वॉरेन एकेडमी, द्वितीय स्थान एम पी एस इंटरनेशनल तिलक नगर ,तथा जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल, तृतीय स्थान जय श्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल और केंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240725-WA0109.mp4


फायरलेस कुकिंग में
प्रथम रूकमणि बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, द्वितीय जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल और तृतीय रेनबो स्कूल खातीपुरा विजेता रहे।
आज के कार्यक्रम में निर्णायक गण थे – एक्टर रंगमंच कलाकार विनोद जोशी और परफॉमिंग आर्ट से डॉ.अदिति खंडेलवाल , डॉ काजल ढाकुरिया , राजश्री गौतम, डॉ अवि अग्रवाल ,डॉ.गार्गी और संयोगिता सिंह थे। प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version