Home crime स्टूडेंट की आपसी लड़ाई में परिजनों ने दूसरे छात्र को मारा, शिक्षा...

स्टूडेंट की आपसी लड़ाई में परिजनों ने दूसरे छात्र को मारा, शिक्षा मंत्री से लगाई न्याय की गुहार

0

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की स्कूल छात्र को नसीहत: वापिस ऐसा मारते की रिपोर्ट करवाने सामने वाला जाता, आजतक मैंने किसी के खिलाफ रिपोर्ट नही करवाई जिसने करवाई मेरे खिलाफ करवाई

जोधपुर । दयाल सिंह वरिष्ठ संवाददाता अपने विवादित बयानों के लिए जाने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज जोधपुर मे थे वह जनसुनवाई कर रहे थे जनसुनवाई के दौरान उनके सामने एक माध्यमिक स्कूल का छात्र और उसके अभिभावक परिवाद लेकर आये।

दरसल स्कूल के छात्र के साथ में कुछ वर्ग के बच्चों ने मारपीट की लेकिन मारपीट के बाद जब वह स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो प्रिंसिपल ने कार्रवाई करने की बजाय शिकायत लेकर पहुंचे छात्र पर ही करवाई करने की धमकी दे डाली। प्रिंसिपल ने छात्रा को टीसी काटने के लिए कह दिया ऐसे में वह अपने अभिभावकों के साथ शिक्षा मंत्री के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा शिक्षा मंत्री से शिकायत के दौरान मंत्री ने छात्र को हालांकि कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन इसके साथ में नसीहत भी दे डाली। मदन दिलावर ने कहा कि जब उन्होंने तुम्हें पीटा तो तुम क्या कर रहे थे तुम कुछ करते तो रिपोर्ट करवाने वह जाता आज तक मैं किसी की खिलाफ रिपोर्ट नहीं करवाई जिसने भी कार्रवाई मेरे खिलाफ कार्रवाई। जोरदार उसे मारते हैं तो आज वो जाता रिपोर्ट करवाने।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240809-WA0040.mp4
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से गुहार लगाते परिजन

इसके साथ ही जब परिवादी ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा टी सी काटने के लिए कहा जा रहा है तो मंत्री दिलावर ने कहा कि मंत्री तो मैं हूं वह थोड़ी ना है अगर टीसी कटती है तो मुझे कहना।

प्रिंसिपल ने किसी तरह की कार्यवाही नही करने की शिकायत की तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीओ को बुलाकर निर्देश दिए कि अगर स्कूल में किसी तरह की घटनाक्रम होता है तो प्रिंसिपल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट करवाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version