सीकर। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती के नामांकन में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। सरस्वती के नामांकन का फार्म खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमार की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी क सोपा गया। इससे पूर्व आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने थोड़े दिनों पहले ही देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका है। अब देश की सबसे बड़ी महापंचायत के चुनाव हो रहे हैं इन चुनाव में भी राजस्थान की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेगी और राजस्थान के सभी 25 की 25 सीट जीतकर देगी ।उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस से झूठ पाखंड की राजनीति की है और लोगों को लड़ाने का काम किया है । पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित बनने जा रहा है देश में विकास हो रहा है और पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।
इस मौके पर चुनावी सभा को डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी संबोधित किया। अन्य दूसरे नेताओं ने संबोधित किया सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की इंडिया गठबंधन के नेताओं की जमकर बखिया उधेरी । नेताओं ने कहा कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी, तूणमूल कांग्रेस पार्टी, सहित गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों भ्रष्टाचार की नींव पर टिकी है । परिवारवाद पर टिकी है अब देश की जनता न भ्रष्टाचार चाहती है, ना परिवारवाद चाहती है। इसीलिए सब हिंदुस्तान में मोदी 400 पर का संकल्प साकार करने जा रहे हैं।