Home rajasthan सांसद अग्रवाल ने किया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की एम्बुलेंस का...

सांसद अग्रवाल ने किया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की एम्बुलेंस का लोकार्पण

0


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा।( विनोद सेन) इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की ऐम्बुलेंस का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को समारोहपूर्वक आयोजित हुआ।

संस्था के चेयरमेन लादूराम बांगड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बांगड़ ने रेडक्रास सोसाइटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ओर सांसद श्री दामोदर अग्रवाल के भीलवाड़ा में किये जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में विकास के भागीरथी प्रयासों की सराहना की ओर अपनी ओर से विश्वास दिलाया कि सांसद द्वारा किये जा रहे विकास के योगदान  के साथ उद्योगपतियों के साथ भीलवाड़ावासी दामोदर अग्रवाल के साथ विकसित भीलवाड़ा की संकल्पना को साकार करेंगे। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.पी. गोस्वामी ने जिले में ऐम्बुलेंस बेड़े में सुविधा बढ़ने पर रेडक्रास सोसाइटी को बधाई दी। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने रेडक्रास सोसाइटी द्वारा  चालक ओर परिचालक के ड्राइविंग लाइसेंस हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को उपयोगी बताया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य के लिए डा. आलोक मित्तल को शॉल ओर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कंवर लाल पोरवाल, कांतिलाल जेन, अरविन्द चांडक, संजय राठी डॉ. शान्तनु टांक, चेतन मानसिहंका, सत्यनारायण समदानी, दयाराम दिव्य, केसी सोनी, केलाश काबरा, प्रहलाद राय अजमेरा, विनोद झुरानी, देवेंद्र वाणी, पुष्पेंद्र बंसल, प्रवेश डाड, राजू जाट, मनोज रामावत, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कल्पेश सोमानी, अरुण शर्मा, भुपेन्द्र दत्ता, आर.के जैन, मिलाप कोठारी, रजनीकांत औदिच्य, विजया सुराणा, लंकेश पाराशर सहित सोसायटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सयुंक्त सचिव सुशील मरोठिया ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version