लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
समदड़ी। ( प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाता ) समदड़ी में पिछले बरसात के चलते सरकारी अस्पताल के बाहर और वार्डों में पानी भरने से मरीजों , डॅाक्टरों और अन्य स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। डॅाक्टरों का कहना है कि पानी भरने से बीमारियां होने का डर है। नवनिर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण नहीं होने से अभी भी अस्पताल पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। जिससे मरीजों को हाल बेहाल है वही मरीज के घुटनों तक पानी का जल भराव एवं निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अंदर रखे खराब हो रहे उपकरण एवं टपकती छत से बिजली के करंट एवं हादसे की आशंका बनी हुई है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर सरकार से नए भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने की मांग की है ,वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रुचि नहीं होने के कारण यहां के मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ,कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 3.50 करोड़ की लागत से बने नए भवन में उपकरणों के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है ,लेकिन जब तक नए उपकरण नहीं आते तब तक नवनिर्मित भवन में अस्पताल को शिफ्ट कर मरीजों को राहत पहुंचाई जा सकती है। वहीं कुछ दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बालोतरा जिले के दौरे पर रही जो समदड़ी से होकर गुजरे थे जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ स्वागत तक सीमित रहे समस्या से उपमुख्यमंत्री को अवगत करवाया होता तो अस्पताल नए भवन में शिफ्ट हो जाता और तुरंत ही नए उपकरण पहुंच जाते ।वहीं चिकित्सकों की कमी का भी समाधान हो जाता, जिसके कारण क्षेत्र के मरीजों को सुविधा उपलब्ध हो सकती थी। लोगों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.।