
घाटा नेनवाड़ी देवनारायण मंदिर स्थित नो दिवसीय महायज्ञ का समापन
सवाई माधोपुर ,मित्रपुरा। (नरेंद्र सिंह रिपोर्टर) मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के घाटा नेनवाड़ी सवाई माधोपुर देवनारायण मंदिर स्थित नो दिवसीय महायज्ञ का सोमवार को समापन हुआ। महायज्ञ समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट थे। इस दौरान पायलट का विभिन्न जगहों पर स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में पायलट को देखने और सुनने उत्साह देखा गया ।इस दौरान पायलट ने मंदिर के दर्शन कर स्वर्गीय राजेश पायलट मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान पायलट ने उत्साहित लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया।

उन्होंने सभा में संबोधित करते हुए कहा कि महायज्ञ से समाज जुड़ते है। सभी को अपने मुल्यों पर चलना चाहिए। धर्म, पुण्य,हवन के साथ साथ अपनी सोच सही रहनी चाहिए। हमारे देश में विभिन्न प्रकार के जाती, धर्म, विचारधारा,खान पान के लोग रहते हैं और सदियों से एकजुटता में रहते आए। लेकिन आज अपने फायदे के लिए समाज को बांट रहे है। इसलिए उनसे सतर्क रहकर एकजुटता और भाईचारे से रहे।
गौरतलब है कि यह महायज्ञ बालकानंद जी महाराज के सानिध्य में हुआ।महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर विशाल कलशयात्रा निकाली गई थी। इसी दरमियान रामकथा, 111हवन कुंड में आहुतियां और विशाल भंडारा कार्यक्रम समापन तक चले। नो दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम,भंडारे में विभिन्न प्रकार की रसोई तैयार हुई। महायज्ञ में रोजाना हजारों की संख्या संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण की।

कथावाचक दिनभर भक्तों को रामकथा सुनाते और रोजाना महाआरती के बाद हवन पूर्णाहुति होती थी। इसके अलावा महाराज बालकानंद जी ने मंदिर परिसर में शंकर भगवान,साढू माता, सेवानंद जी महाराज की मुर्ति स्थापना की।

महायज्ञ में स्थानीय ,दुर दराज से व्यापारी पहुंचे। जिसमें सभी प्रकार दुकान लगाई गई। दुकानों पर महिलाएं और पुरुषों ने जमकर खरीदारी की। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले चकरी लगे। महायज्ञ में सुरक्षा व्यवस्था को देखे तो प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था ही बनाए रखी, कार्यक्रम में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नज़र आया, इस मौके पर प्रशासन अधिकारी बौंली एसडीएम विनीत शर्मा, एडिशन एसपी दिनेश यादव, सीओ अंगद शर्मा, मित्रपुरा थाना अधिकारी यशपाल सिंह गुर्जर, बौली तहसीलदार राकेश कुमार मीणा, सवाई माधोपुर से पुलिस लाइन से जाप्ता, एआरसी जवान, मित्रपूरा पुलिस थाना जाप्ते में तैनात रहे।

यह नेता रहे मौजूद
इस दौरान टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा , स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा, विधायक घनश्याम मेहर, विधायक अनिता जाटव, पूर्व विधायक अशोक बैरवा, पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी , पूर्व विधायक दानिश अबरार , शिव प्रताप हरषाणा, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुरलीराम गुर्जर संत बालकानंद जी एवं अपार जनसमूह मौजूद रहा।
