लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। आज श्री माहेश्वरी समाज के शताब्दी वर्ष (अमृत महोत्सव) के अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक गोठ और महेश मेला में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी की गरिमा में उपस्थिति में डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी शामिल हुई। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदारमल भाला, महामंत्री मनोज जी मूंदड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक जी लड्डा, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सीताराम पूर्व विधायक अशोक लाहोटी, हरिनारायण , सुनील जाजु, रामावतार ,माहेश्वरी समाज के समस्त गणमान्य एवं सम्मानित प्रतिभाएं उपस्थित रहीं।