— पदयात्रा को लेकर हुई मीटिंग में पोस्टर विमोचन
— श्री जीण माता सेवा समिति द्वारा आयोजन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। श्रीजीण माताजी सेवा समिति किशनगढ़ रेनवाल के तत्वावधान में श्रीजीण माताजी की 15वीं विशाल पदयात्रा 11 सितंबर को रवाना होगी। इस पदयात्रा आयोजन को लेकर घासीसागर पंचमुखी महादेव मंदिर में एक मीटिंग का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को विभिन्न कामों की जिम्मेदारियां भी बांटी गई। साथ ही पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
पदयात्रा से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर स्वामी एवं मूलचंद सोनी ने बताया की 15वीं पदयात्रा के आयोजन को भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पदयात्रा से पहले 10 सितंबर को श्री जीण माता जी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। रात को सवा आठ बजे आयोजित होने वाली भजन सरिता प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजनों का रसपान कराया जाएगा। इसके बाद 11 सितंबर सुबह सवा आठ बजे घासी सागर से कस्बे के मुख्य रास्तों से होती हुई ये पदयात्रा श्री जीण माता जी के लिए प्रस्थान करेगी। पदयात्रा का पहला पड़ाव कुली के बालाजी में रखा गया है। यहां जलपान के बाद यात्रा दांता में एक मैरिज गार्डन में पंगत प्रसादी के बाद रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन सुबह 5 बजे यहां से रवाना होकर माँ जीण माता के दरबार मे दर्शन कर के अजमीगढ़ धाम कोछोर रोड़ धर्मशाला में प्रसादी लेगे। इस मीटिंग में चंद्रप्रकाश सोनी, मूलचंद सोनी, कुंजबिहारी सोनी, द्वारका प्रसाद सरोज, छोटूराम कुमावत, लालचंद कुमावत, शिवशंकर सोनी, भंवरलाल घोडेला, राजेश जेठीवाल, दुर्गालाल कुमावत, विशाल कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।