Home rajasthan विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित

विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित

0

सलूम्बर, सेमारी । (बीएल जोशी)

विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमारी मे मातृ सम्मेलन एवम विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या मे अभिभावक माताओ की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती संस्थान उदयपुर जिला सचिव श्री मान कालू लाल चौबीसा थे, मुख्य अतिथि समाजसेवी अध्यक्ष नारायण लाल सेवक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वेलचन्द कलाल, विशिष्ट अतिथि शांति लाल चौबिसा थे,तथा विद्यानिकेतन स्कूल चावण्ड के प्रधानाचार्य कालू लाल पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।


मुख्य वक्ता कालू लाल चौबीसा ने बालक के विकास में माता की अहम भूमिका के महत्व को समझाया तथा सनातन धर्म की महिमा पर प्रकाश डाला,मुख्य अतिथि द्वारा माता को अपने बालकों को शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे बनाने की प्रेरणा देने के संदर्भ में बात की।


कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने नृत्य की प्रस्तुतिया दी,नन्हे मुन्ने बालको द्वारा बनाये गए मॉडल्स का अवलोकन कर बच्चो की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।
मातृ सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई,जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मातृशक्ति विजेताओ को पुरष्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद व आभार व्यक्त विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष वेलचंद् कलाल ने किया।
साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल राज जोशी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी का आभार जताया, उक्त कार्यक्रम का संचालन विजेता दीदी ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version