Home latest राज्य सरकार विफल, ढाई महीने से मंत्री इस्तीफा लेकर घूम रहा है-...

राज्य सरकार विफल, ढाई महीने से मंत्री इस्तीफा लेकर घूम रहा है- डोटासरा

0

बुक टुडे न्यूजपेपर बुक टुडे न्यूज नेटवर्क

लक्ष्मणगढ़, सीकर। पूनम विशाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये जहां पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में शिरकत की जनसुनवाई के दौरान जनसमस्या को लेकर करीब 50 शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 9 माह का कार्यकाल फ्लोप रहा है। पर्ची की सरकार का एक मंत्री ढाई माह से इस्तीफा लिए घुम रहा है उसका फैसला नही हो सका राज्य में काम हो नही रहा है। सरकार केवल वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर 6 महीने प्रशासक लगाकर जनप्रतिनिधियों को घर बैठाना चाहती है जिसका हम विरोध करेंगे। जनसुनवाई के दौरान नगर में प्राचीन हवेली को जर्जर बताकर नगर पालिका द्वारा तोडने के मामले में नगरपालिका के जेईएन को लताड़ लगाई। ओर जेईएन के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशानिर्देश दिए।

Previous articleवीर गोगाजी का भव्य मेला आयोजित
Next articleयुवक ने पंखे से लटककर खुदकुशी की
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version