बुक टुडे न्यूजपेपर बुक टुडे न्यूज नेटवर्क
लक्ष्मणगढ़, सीकर। पूनम विशाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये जहां पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में शिरकत की जनसुनवाई के दौरान जनसमस्या को लेकर करीब 50 शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 9 माह का कार्यकाल फ्लोप रहा है। पर्ची की सरकार का एक मंत्री ढाई माह से इस्तीफा लिए घुम रहा है उसका फैसला नही हो सका राज्य में काम हो नही रहा है। सरकार केवल वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर 6 महीने प्रशासक लगाकर जनप्रतिनिधियों को घर बैठाना चाहती है जिसका हम विरोध करेंगे। जनसुनवाई के दौरान नगर में प्राचीन हवेली को जर्जर बताकर नगर पालिका द्वारा तोडने के मामले में नगरपालिका के जेईएन को लताड़ लगाई। ओर जेईएन के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशानिर्देश दिए।