जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोनाकाल में कालकलवित हुए नेताओं के प्रति शोक जताने जायेग़ी। राजे पूर्व विधायक चुन्नी लाल धाकड़, किरण माहेश्वरी , शिवजी लाल मीणा, जीतमल खांट, गौतम लाल मीणा, के निधन पर उनके आवास पर शोक प्रकट करने जाएगी। राजे इस दौरान रास्ते मे आने वाले मंदिरों के दर्शन भी करेगी । इनमें एकलिंगजी, श्रीनाथ जी, सांवलिया सहित अन्य मंदिरों में भी दर्शन करेगी।
पार्टी के बगैर निर्देश कोई यात्रा नहीं!
राजे समर्थको का कहना है की कुछ लोग जानबूझकर इसे राजनीतिक यात्रा बता रहे हैं। जबकि ये पूरी तरह से सामाजिक और धार्मिक यात्रा है। राजे का कहना है कि पार्टी के बगैर निर्देश के कोई राजनीतिक यात्रा निकाल सकता है क्या?
कहा पार्टी के बगैर इशारे के कोई ऐसी हिमाकत कर सकता है क्या!
राजे के दौरे ने उड़ाई बीजेपी नेताओं की नींद
वसुंधरा राजे भले ही सामाजिक और धार्मिक यात्रा पर जा रही हो , लेकिन राजे विरोधियों की उनकी इस यात्रा ने नींद उड़ा दी है।