
नई दिल्ली। कांग्रेस में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियां तेज हो गई है ।आज राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी कैसे जीते संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है । सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बैठक में पार्टी के नेताओं को राजस्थान की रिपोर्ट सौंप दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही कांग्रेस पार्टी राजस्थान में ₹51000 बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेगी। इस सम्मेलन में सभी सभी बूथ अध्यक्षों को पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे पहले सालासर में 1 जुलाई को विधायकों ,पराजित नेताओं ,पूर्व विधायकों, मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी पार्टी के पुराने नेताओं का अनुभव और उनके विचार भी जाएंगे जिससे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए रणनीति बनाई जा सके।