Home crime रक्षाबंधन पर दो चचेरे भाइयों की फार्म पौंड में डूबने से ...

रक्षाबंधन पर दो चचेरे भाइयों की फार्म पौंड में डूबने से मौत

0

राखी की खुशियां बदली मातम में

राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने, शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी

लव टुडे न्यूज नेटवर्क


कुचामनसिटी। विमल पर

देशभर में भाई और बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक राशाबंधन का त्योहार खुशियों के साथ मनाया गया, लेकिन कुचामन के दौलतपुरा गांव के दो परिवारों की रक्षाबंधन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब इन परिवारों के दो चचेरे भाइयों की खेत में बने फार्म पौंड में डूबने से मौत हो गई ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240819-WA0715.mp4
बाइट- महावीर मीणा (चितावा थानाधिकारी)

चितावा थानाधिकारी महावीर मीणा ने बताया की नई दिल्ली में एयरफोर्स में कार्यरत सार्जेंट नरेंद्र सिंह ,रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टी पर गांव दौलतपुरा आया हुआ था और उसका चचेरा भाई मान सिंह भी त्योहार में शामिल होने जयपुर से गांव आया हुआ था। दोनो भाई खेत में गए थे, मान सिंह काम करते अचानक फार्म पौंड में फिसल गया और उसे बचाने नरेंद्र सिंह भी फार्म पौंड के पास गया और उसे बचाने की कोशिश करने लगा ,लेकिन मान सिंह को बचाने की कोशिश में नरेंद्र सिंह भी फार्म पौंड में गिर गया और दोनो भाई फार्म पौंड में डूब गए ,परिजन दोनो को कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक और राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी कुचामन चिकित्सालय पहुंचे और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी।

कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर वीके गुप्ता ने बताया की दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version