कार्यकारिणी में पदाधिकारी मनोनीत।
श्रीमहावीरजी, करौली नवीन शर्मा
समीप के गांव हिंगोट मे नाथ समाज की बैठक हुई। जिसमें श्रीमहावीरजी तहसील अध्यक्ष पद पर कल्याण प्रसाद योगी को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष नादान योगी (नागला मीना) उपाध्यक्ष हाबूडा नाथ इरनिया वाले, प्रचार मंत्री भरत लाल योगी (हिंगोट) वाले एवं महामंत्री जगमोहन (रेंडायल) को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान तहसील श्री महावीर जी समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान करौली जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी करौली उपाध्यक्ष सुरेश योगी कांचरौली, प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर हिंडौनसिटी, जगदीश योगी, मानसिंह, भरतलाल, मदन लाल योगी ,राम सिंह योगी रघुनाथ आदि मौजूद रहे।