Home rajasthan मोदी के रोड शो से बदली आदर्श नगर की हवा, नैयर का...

मोदी के रोड शो से बदली आदर्श नगर की हवा, नैयर का चुनाव जीतना तय

0

आदर्श नगर । जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के रवि नैयर और रफीक खान के डीजे बीच है। लेकिन जयपुर शहर में आज पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो ने जयपुर शहर के साथ-साथ आदर्श नगर विधानसभा की भी हवा बदल कर रख दी। माना जा रहा है कि आदर्श नगर में भी अब वोटो का ध्रुवीकरण होगा और जो वोट पिछले विधानसभा चुनाव में छिटककर रफीक खान की तरफ चले गए थे वह वापस भाजपा के खाते में आएंगे।

यदि वोटो का ध्रुवीकरण होता है तो यहां से रवि नैयर को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा ।इसका बड़ा कारण यह भी है कि रवि नैयर पिछले 40 सालों से इलाके में समाजसेवी के तौर पर सब के सुख-दुख में भागीदार रहे हैं । इसलिए रवि नैयर के प्रति किसी की नाराजगी नहीं है ।क्योंकि अब तक तो वह किसी पद पर थे ही नहीं इसलिए उनके प्रति सब की सहानुभूति है । इसलिए जवाहर नगर, सिंधी कॉलोनी और आदर्श नगर के और जवाहर नगर कच्ची बस्ती में रवि नैयर को अच्छे वोट मिल रहे हैं। यही नहीं आगरा रोड स्थित पालड़ी मीणा और आसपास के गांव में भी रवि नैयर को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इन इलाके के लोगों का कहना है कि रफीक खान ने पिछले 5 साल में सिर्फ और सिर्फ मुसलमानो को बढ़ावा दिया। मुस्लिम को तवाजो दी और मुस्लिम इलाके में काम किया। मुसलमानों के काम करने से काम करने से हिंदू वर्ग के लोगों में नाराजगी है और जिस तरह से भी हर छोटे-मोटे मामले में धर्म के आधार पर काम करते रहे, उस लोगों को लगता है कि अब हमें हमारे व्यक्ति को ही जीतना जरूरी है।

इसीलिए आदर्श नगर विधानसभा में भी इस बार कमल करने की उम्मीद है रवि नैयर इसके लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं संघ और भाजपा के लोग भी उनके साथ जुट गए हैं । जवाहर नगर कच्ची बस्ती का साथ में मिला है सिंधी पंजाबी और पुरुषार्थ समाज का साथ भी रवि नजर को मिला है इसके साथ ही जो आगरा रोड स्थित दर्जनों कॉलोनी है उनके साथ भी रवीना को मिलने लगा है रवि ने कच्ची बस्ती वालों को कहा कि जो जहां बसा है उसको वही मकान मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने आगरा रोड के लोगों से कहा कि वह आगरा रोड की कॉलोनीयों को इकोलॉजिकल जॉन से निकलने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि अब यह मुद्दा है ही नहीं यह जानबूझकर किसी ने मुद्दा बनाया हुआ है जबकि यहां तो लाखों लोग रह रहे हैं ऐसी स्थिति में यह इकोलॉजिकल जोन में नहीं रह सकता माना जा रहा है कि रवि नहर की यह तीन-चार चीज और कल डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी रवि नगर के समर्थन में जामडोली में एक सभा करेंगे पीएम मोदी ने जहां जयपुर शहर का रुख बदल दिया वहीं डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की सभा आगरा रोड के लोगों का रुख बदल देगी ऐसे लोगों के मुंह से निकलने लग गय इस बार तो खेल हो गया और लोगों ने रफीक खान को वापस कर दिया क्योंकि इस बार इलाके के समाज सेवी और सबके सुख-दुख में काम आने वाले रवि नैयर के साथ उनका मुकाबला है इलाके के अधिकांश लोग रवि नगर के साथ जुट गए हैं ऐसे में उनका जीतना तय माना जा रहा है।

उमर दराज उमंग और अन्य मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी बढ़ाई परेशानी

मौजूदा विधायक रफीक खान के लिए कांग्रेस के ही बागी और आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार उम्रदराज और एक अन्य उम्मीदवार उनके लिए परेशानी का सबब बने में है। निश्चित तौर पर उम्र दराज तीन वार्डों में अलग-अलग बार पार्षद रहे हैं ।ऐसे में तीनों ही वार्डों में उनकी अपनी पकड़ है और सबसे बड़ी बात है कि वह जी कम्युनिटी से आते हैं उसके वोटो की संख्या भी इस इलाके में खूब है। ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है की उम्र दराज जितने ज्यादा वोट लेंगे वह सीधा नुकसान रफीक खान को होगा। पिछली बार रफीक खान इस मामले में काफी आगे निकल गए थे और उन्होंने वोटो का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण कर लिया था । साथ ही जितने भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़े हुए थे सबको बैठा दिया था। इस बार रफीक खान ओवर कॉन्फिडेंस में रह गए और उन्होंने किसी को बैठाने का काम नहीं किया । पिछले बार हिंदू वोट भी उन्हें बड़ी संख्या में मिल गए थे ।क्योंकि कुछ मौजूदा विधायक से नाराजगी भी होती है, कुछ सरकार से भी नाराजगी थी। पिछली बार रफीक खान पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे तो फोर्टी के लोगों ने उनके साथ दिन-रात काम किया था। इस बार फोर्टी के लोग कहीं चुनाव में नजर नहीं आ रहे हैं, इसलिए इसका सीधा नुकसान रफीक खान को ही होने वाला है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version