Home latest गवरी के कलाकारों ने झोर के चावण्ड माता मंदिर पर मचाई धूम

गवरी के कलाकारों ने झोर के चावण्ड माता मंदिर पर मचाई धूम

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमंद जिले ( गौतमशर्मा ) के झोर गांव के चावण्ड माता मंदिर परिसर पर मेवाड़ की प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी में कलाकारों मैं एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया गवरी का आयोजन चावण्ड माता के रात्रि जागरण के अवसर पर किया गया इसको लेकर चावण्ड माता को विशेष श्रृंगार धराया गया वहीं गवरी आयोजन को लेकर छोटे बच्चों ने अपनी-अपनी जगह आरक्षित करके आगे तरफ जमकर बैठ गए गवरी में गोवलियां, देवली,गलवा, नेगड़िया खेड़ा आदि आसपास के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई गवरी नृत्य के दौरान राजा रानी, हटिया, मीणा ,बंजारा महाराज गांडुलिया लोहार आदि ने विभिन्न खेलों का मंचन किया गया वहीं कलाकारों ने हिंदी अंग्रेजी राजस्थानी व टूटी-फूटी भाषण का इस्तेमाल कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। गवरी देखने के लिए गोवलिया, देवली,रकमपुरा, बुधपुरा ,उलपुरा, फुकीया, नेगड़ियाखेड़ा आदि आसपास गांव के कई दर्शकों ने देर शाम तक गवरी देखने का लुफ्त उठाया वहीं बाद में विशेष आरती कर खीर का महाप्रसाद वितरण किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version