
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने आवास से सीधे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपनी मां के इलाज की जानकारी ली। आपको बता दे कि उनकी माता जी को अस्वस्थ होने पर बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है । मुख्यमंत्री ने मां का हाल जाना और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली और अच्छे से अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए ।इस दौरान डॉक्टरों में उनके मां के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट भी किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसके बाद सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण के मतदान को लेकर पार्टी के पदाधिकारी से अपडेट लिया और संवाद किया।