मित्रपुरा,सवाई माधोपुर। (नरेन्द्र सिंह राजावत वरिष्ठ संवाददाता ) मित्रपुरा तहसील मुख्यालय स्थित हलाहल अखण्ड ज्योति स्वरूपा ज्योति स्वरूप आश्रम पर रविवार देर शाम आई बारिश से आश्रम में पानी भर गया। लेकिन निकासी नही होने से पानी आश्रम में अंदर तक घुस गया। और चारो ओर आश्रम पानी से लबालब हो गया। भाजपा युवा नेता चन्द्रभान सिंह ने बताया कि आश्रम में पानी घुसने के बाद दूसरे दिन तक पंचायत प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए कोई सुविधा मुहैया नही करवाई गई। पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों व भगतो में भारी रोष व्याप्त है।