,22 घंटे के बाद डेढ़ किलोमीटर दूर मिली बॉडी
मित्रपुरा, सवाई माधोपुर। ( नरेंद्र सिंह राजावत संवाददाता) मलारना डूंगर उपखंड के भारजा नदी एनीकट पर लालसोट से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए 18 वर्षीय युवक शादाब खान का शव घटना के दूसरे दिन एसडीआरएफ के द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब 22 घंटे के बाद भारजा नदी एनीकट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर श्मशान घाट के पास मिला। एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि बनास नदी में डूबे युवक की तलाशी को लेकर आज सुबह से ही एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर एसडीआरएफ टीम को युवक का शव मिला। जैसे ही युवक के शव मिलने की खबर मिली तो आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई इस दौरान मृतक के शव को मलारना डूंगर पहुंचाया गया।